इन दिनों फिल्म 'आंखें' के सीक्वल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब तो इसके स्टार कास्ट का भी ऐलान हो चुका है, मगर 'आंखें 2' में अक्षय कुमार के ना होने को लेकर तमाम तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। इसके स्टार कास्ट लॉन्च के मौके पर जब अमिताभ बच्चन से इस बारे में सवाल पूछ लिया गया तो उन्होंने तपाक से अक्षय का कथित तौर पर मजाक उड़ाते हुए जवाब दे दिया।
दरअसल हुआ ये की'आंखें' में अमिताभ के साथ अक्षय, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन, परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए थे, मगर 'आंखें 2' में अमिताभ के साथ सिर्फ अर्जुन रामपाल ही होंगे। इस पर जब अमिताभ से पूछा गया कि अगर सीक्वल में आगे की कहानी दिखाई जाएगी तो क्यों सिर्फ अर्जुन को लिया गया, अक्षय को नहीं तो उन्होंने जवाब देते हुए कह दिया, "He is busy making Crack".
आपको बता दें कि 'क्रैक' नीरज पांडे के साथ आने वाली अक्षय की अगली फिल्म है और अमिताभ का जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे।
No comments:
Post a Comment