Friday, 22 July 2016

OMG! इतनी देर तक सेक्स कर सकती है लडकियाँ... जानिए!

क्या आपने कभी सोचा है? कि आप कितनी देर तक सेक्स करते हैं, आइए जानें सेक्‍स में कितना वक्त गुजारना चाहिए।

how-much-time-do-girls-spend-when-love


हाल ही में 1000 महिलाओं से इस बारे में बातचीत की गई जिसमे कई आश्चर्यजनक खुलासे सामने आए।
इस सर्वें में महिलाओं से पूछा गया कि वे फॉरप्ले और सेक्स में कितना वक्त गुजारती हैं। 

उनमें से ज्यादातर महिलाओं का कहना था कि वे आमतौर पर 5 से 9 मिनट तक फॉरप्ले में व्यतीत करती हैं और 10 से 14 मिनट सेक्स के दौरान।


दरअसल, एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ कि महिलाओं के लिए सेक्सुअल इंटीमेसी में लगभग 106 मिनट व्यतीत करना आम बात है, जिसमें एक बड़ा वक्त फॉरप्ले में गुजरता है।

No comments:

Post a Comment